Advertisement

विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन,आपराधिक न्याय दिवस पर दी विधिक जानकारी।

https://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर मोहन सिंह जादौन

रामगढ़ अलवर (राजस्थान)

 

विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन,आपराधिक न्याय दिवस पर दी विधिक जानकारी।

रामगढ़,आज दिनांक 17/07/2024 को विधानसभा रामगढ़ उपखण्ड गोविंदगढ़ के नित्यानंद लाइब्रेरी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजन किया गया। पीएलवी अनिल कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष 17 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस मनाया जाता है।
यह 17 जुलाई, 1998 को रोम संविधि को अपनाने की वर्षगांठ का प्रतीक है, जो ICC की संस्थापक संधि है। पीएलवी अनिल कुमार ने बताया कि इस का उद्देश्य नर-संहार, युद्ध अपराध,मानवता के विरुद्ध अपराध और आक्रमण का अपराध जैसे गंभीर अपराधों से संबंधित मामलों की जाँच करना है।
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय के माध्यम से अपराधों के लिये ज़िम्मेदार लोगों को दंडित करने तथा इन अपराधों को फिर से घटित होने से रोकने में मदद करना है। भारत, चीन एवं अमेरिका रोम संविधि के पक्षकार देश नहीं हैं। अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC), जिसे विश्व न्यायालय के रूप में भी जाना जाता है, दुनिया का पहला स्थायी अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय है। आमतौर पर, जब किसी देश की शीर्ष अदालत जाँच करने और अपराधी को न्याय के कटघरे में लाने में असमर्थ होती है, तो पीड़ित ICC से अपील कर सकते हैं। पीड़ित इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी आवाज उठा सकते हैं, जो वैश्विक स्तर पर उनके मुद्दों को उजागर करने का एक अच्छा अवसर हो सकता है।
ICC के 6 क्षेत्रीय कार्यालय हैं। किंशासा और बुनिया/बनिआ कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
कंपाला (युगांडा)
बुंगी/बंगुई (मध्य अफ्रीकी गणराज्य) नैरोबी (केन्या)
आबिदजान (आइवरी कोस्ट )
ICC का मुख्यालय नीदरलैंड के हेग में स्थित है।
नालसा योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर पीएलवी अनिल कुमार, संदीप सैनी और अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।

न्यूज़ रिपोर्टर मोहन सिंह जादौन

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!