लोकेशन दूदू राजस्थान। सुरेश शर्मा की रिपोर्ट।
दूदू जिला प्रभारी सचिव एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की सचिव आरती डोगरा रही जिले के दौरे पर
राजकीय कस्तूरबा गाँधी विद्यालय, आँगनवाडी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
बजट घोषणा को लेकर छापरवाडा बांध का किया निरीक्षण किया
बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
दूदू,। जिला प्रभारी सचिव एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की सचिव आरती डोगरा शनिवार सुबह से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रही। उन्होंने मौजमाबाद उपखंड की ग्राम पंचायत बोराज राजकीय कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों की संख्या, प्रवेश प्रक्रिया सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने गाडोता में चल रहे पाइपलाइन कार्य का अवलोकन किया।
मौजमाबाद में आँगनवाडी व सीएचसी किया निरीक्षण
प्रभारी सचिव डोगरा ने मौजमाबाद उपखंड मुख्यालय पर आँगनवाडी का निरीक्षण किया और बच्चों के साथ बैठकर उनकी पढ़ाई व मिलने वाले पोषाहार एवं करवाई जाने वाली गतिविधियों की जानकारी ली तथा बच्चों को आगे अध्ययन के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने मौजमाबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधाओं,ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या, की जा रही जांचों की संख्या,मौसमी बीमारियों की स्थिति,आवश्यक दवाओं की उपलब्धता तथा साफ – सफाई व्यवस्था की जाँच की और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने किया छापरवाडा बांध का निरीक्षण
प्रभारी सचिव आरती डोगरा ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप छापरवाडा बांध की नहरों के मरम्मत लेकर अधिकारियों के साथ छापरवाडा बांध का निरीक्षण किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बांध के कैचमेंट एरिया, भराव क्षमता, पानी की आवक, बांध से सिंचित क्षेत्र एवं नहरों की जानकारी प्राप्त की व बजट घोषणा की पालना में नहरों से संबंधित कार्यों के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने यहा पौधारोपण भी किया।
बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में की समीक्षा बैठक
प्रभारी सचिव आरती डोगरा ने जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समयबद्ध कियान्वयन के संबंध में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विती सुनिश्चित करने के लिए भूमि चिन्हित कर भूमि आवंटन करने, शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर भेजने के दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार, दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह, मौजमाबाद उपखंड अधिकारी बलबीर सिंह,फागी उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, मौजमाबाद तहसीलदार राजवेंद्र सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जे पी बैरवा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बनवारी लाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता गुरुशरण वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।