• थाना समाधान दिवस मे एस०डी०एम० ने सुनी लोगों की शिकायतें।
• थाना समाधान दिवस में आये आठ शिकायती पत्र एक का हुआ मौके पर निस्तारण।
ललितपुर/बानपुर। जुलाई माह के द्वितीय शनिवार को थाना बानपुर मे एसडीएम राजबहादुर की अध्यक्षता में समाधान थाना दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान कुल आठ शिकायती पत्र आये । जो राजस्व से संबंधित रहे राजस्व से संबंधित शिकायतों के लिए एसडीएम राजबहादुर ने संबंधित लेखपालों को मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए । एक शिकायती पत्र का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
एस०डी०एम० ने वहां मौजूद संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
थाना समाधान दिवस में बानपुर थानाध्यक्ष सियाराम पटेल, कांस्टेबल रविंद्र कुमार, मनीष कुमार एवं महिला कांस्टेबल प्रियंका सहित बानपुर सर्किल के राजस्व निरीक्षक,चकबंदी लेखपाल उपस्थित रहा।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply