Advertisement

बारा क्षेत्र के कपारी व गाढ़ाकटरा में हो रहा नकली सीमेंट का कारोबार,भाग 1* हिंदू संगठन की आड़ में बारा में सक्रिय हैं पासर गिरोह के सदस्य व ट्रांसपोर्टर ।।

रिपोर्टर (रावेंद्र केशरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) बारा क्षेत्र के कपारी व गाढ़ाकटरा में हो रहा नकली सीमेंट का कारोबार,भाग 1*
हिंदू संगठन की आड़ में बारा में सक्रिय हैं पासर गिरोह के सदस्य व ट्रांसपोर्टर ।।
(प्रयागराज) बारा क्षेत्र के कपारी व गाढ़ा कटरा में नकली सीमेंट कारोबारियों का हब बनता जा रहा है । इस अवैध कारोबार का कई बार खुलासा भी हो चुका है । छापेमारी में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सीमेंट बनाने वाली कई फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है , लेकिन ट्रांसपोर्टर व पासर गिरोह के कुछ लोग एक पवित्र हिंदू संगठन का चोला ओढ़कर इस तरह सक्रिय हैं कि प्रशासन इस पर नकेल नहीं कस पा रही है । आप को बता दे कि बारा क्षेत्र में गाढ़ा कटरा ,कपारी ,लोहगरा ,नीबी में ट्रांसपोर्टर व पासर गिरोह के कुछ सदस्य जो एक पवित्र हिंदू संगठन का चोला ओढ़कर नकली सीमेंट का कारखाना चला रहें हैं । इस नकली सीमेंट के कारोबार से लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं तो सरकारी विकास कार्यों की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है । *पूर्व में हुई थी छापामारी* आपको बता दें कि लगभग तीन वर्ष पहले बारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पावरप्लांट , लोहगरा , नीबी और मिश्रा के पुरवा में अल्ट्राटेक सीमेंट की अवैध तरीके से सप्लाई की जा रही थी । क्षेत्रीय लोगों के शिकायत करने पर तहसील प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया था और ग्राम सभा नीबी के लोहगरा बाजार के पंचायत भवन के पीछे छापेमारी भी की थी ,तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध तरीके से अल्ट्राटेक सीमेंट की सप्लाई को रोका था और सारी बोरियां कब्जे में ले ली थी , लेकिन तब भी आरोपी मौके से फरार हो गए थे । तब से आज तक प्रशासन मुख्य आरोपी की तलाश नहीं कर पाई जिनके इशारों से ट्रांसपोर्टिंग द्वारा अवैध सीमेंट के नकली कारखाने चल रहे थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!