दरभंगा भटके मूक-वधिर को नेहरा थाना ने किया सेवा कुटीर के हवाले
मनीगाछी। नेहरा थाना पुलिस ने भटके एक मूक-वधिर युवक को समाज कल्याण विभाग दरभंगा के सेवा कुटीर विभाग के हवाले गुरुवार को कर दिया है। थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि 9 जुलाई 2024 को थाना क्षेत्र के पैठान कबई गाँव से सूचना मिली की एक मुक वधिर युवक भटक कर पैठान कबई गाँव आ गया है। सूचना उपरांत पैठान कबई गाँव से उस मुक वधिर युवक को थाने पर लाया गया। लिखकर उससे उनका जानकारी हांसिल करने की कोशिश की गई। उसने अपना नाम विशाल लिखकर बताया है, लेकिन पिता और पता लिखकर नहीं बता रहा है। इसकी सूचना विभागीय स्तर से सोशल मीडिया पर भी दिया गया है। जब 10 जुलाई तक कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली तब 11 जुलाई को समाज कल्याण विभाग, दरभंगा के सेवा कुटीर विभाग के हवाले कर दिया गया है। सेवा कुटीर विभाग के काउंसिलर डा. शंकर कुमार यादव एवं फिल्ड कॉडिनेटर जिशान अहमद ने नेहरा थाना पर से उस मूक-वधिर युवक को अपने साथ दरभंगा लेकर गए हैं। इस संबंध में सेवा कुटीर विभाग के काउंसिलर डा. शंकर कुमार यादव ने बताया कि इसका (मूक-वधिर) का काउंसलिंग कर इनसे पूरी जानकारी इकट्ठा कर इनके परिजनों के हवाले किया जाएगा।
Leave a Reply