Advertisement

समस्तीपुर: जिला अन्तर्गत ताजपुर में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया के जमीन पर अवैध कब्जा जमाने के खिलाफ सिरसिया के आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को राजधानी पथ को जाम कर अंचल व प्रखंड प्रशासन का विरोध किया।

https://satyarath.com/

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर

समस्तीपुर: जिला अन्तर्गत ताजपुर में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया के जमीन पर अवैध कब्जा जमाने के खिलाफ सिरसिया के आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को राजधानी पथ को जाम कर अंचल व प्रखंड प्रशासन का विरोध किया।

 

जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ अंचलाधिकारी आरती कुमारी को आवेदन देकर कारवाई की मांग अनसुना कर दिए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के समीप ही राजधानी पथ जाम कर दिया। जाम से सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लग गया। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल से सटे जमीन मालिक स्कूल के करीब 16 धूर स्कूल के जमीन लेकर विनोद कुमार सिन्हा बाउंड्री कर रहा है। मापी कराकर स्कूल का जमीन अलग करने को लेकर ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन ताजपुर सीओ को दिया था, लेकिन सीओ द्वारा त्वरित कारवाई नहीं होने से खिन्न ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बोला बिहारी समेत अन्य गणमान्य लोगों के पहल पर वार्ता के दौरान अंचलाधिकारी ने तीन दिनों के अंदर सरकारी अमीन से जमीन मापी कराकर विवाद का निपटारा करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम आंदोलन खत्म कर दिया गया। जाम को भाकपा माले ने सक्रिय समर्थन दिया था‌। इस संबंध में माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं आइसा नेता सह स्थानीय ग्रामीण जितेन्द्र सहनी ने बताया कि ताजपुर से समस्तीपुर तक अब भूमाफियाओं की नजरें स्कूल, पंचायत भवन, अस्पताल आदि की सरकारी जमीन पर है। भूमाफिया अधिकारियों को लालच देकर ऐन – केन – प्रकारेण सरकारी जमीन को कब्जा करना चाहते हैं। इसके खिलाफ माले नेता ने कहा सरकारी संपत्ति को बचाने लिए जनता को गोलबंद कर आन्दोलन को तेज किया जायेगा।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!