Advertisement

ललितपुर : सोनिका नामदेव का राष्ट्रीय नाट्य विश्वविद्यालय दिल्ली में चयन होने पर शहनाई गार्डन में हुआ सम्मान समारोह।  

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि.07/07/2024 

जिला ललितपुर

( जगह बानपुर )

• सोनिका नामदेव का राष्ट्रीय नाट्य विश्वविद्यालय दिल्ली में चयन होने पर शहनाई गार्डन में हुआ सम्मान समारोह।  

www.satyarath.com www.satyarath.com ललितपुर/बानपुर । टीकमगढ़ के स्थानीय शहनाई गार्डन में शहर की बेटी सोनिका नामदेव का राष्ट्रीय नाट्य विश्वविद्यालय दिल्ली में चयन होने पर सम्मान समारोह रखा गया जिसमें शहर के कलाकार, साहित्यकार, समाजसेवी व वरिष्ठजन – युवाजन शामिल हुए। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, पतंजलि योग समिति, मातृशक्ति संगठन, अग्रवाल महासभा, सिंधी झूलेलाल महिला समिति,स्निका फाउंडेशन, मानव संवेदना समिति, भवानी सेना, वीर शिवाजी छात्रसंघ व बुंदेलखंड साहित्य संस्कृति परिषद व वरिष्ठ समाजसेवियों ने सोनिका नामदेव का फूलमाला व स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि सोनिका नामदेव ने नाट्य विधा में पहुना संस्था से कला सिखी व नाट्य मंचन किए ,इस दौरान मंच पर उनके साथ अभिषेक खरे रानू, उनके पहुना संस्था के गुरु संजय श्रीवास्तव व संदीप श्रीवास्तव व उनकी टीम , माता-पिता व शहर के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।पहुंना संस्था गुरु संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सोनिका नामदेव का चयन देश में टॉप 26 में हुआ है और वह दिल्ली राष्ट्रीय नाट्य विश्वविद्यालय का हिस्सा बनी, उन्होंने काफी मेहनत की जिस वह इस मुकाम पर पहुंची आज हम सबको हर्ष की अनुभूति हो रही है।आज पहुंना संस्था , युवाओं को कला में प्रशिक्षण देकर महानगरों में बड़े स्तर पर कला का प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि ंअगर टीकमगढ़ नगर में ऑडिटोरियम निर्मित होता तो विभिन्न कला के संसाधन व रिहरसल करने के लिए सुव्यवस्थित जगह के माध्यम से हमारे युवाओं को सहायता मिल सकती। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक खरे रानू ने बताया कि किसी क्षेत्र में हमारे जिले के बच्चे आगे बड़े तो उनको प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है साथ ही मेरा प्रयास हैं कि एक व्यवस्था हो जिससे हमारे क्षेत्र के युवा अपने कला कौशल से वैश्विक मंच पर ख्याति पा सकें व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा स्किल बेस होनी चाहिए जिससे योग्यता निखरकर सामने आ सके। उन्होंने आगे बताया कि ऑडिटोरियम के कार्य के लिए नगर पालिका में ओडोटोरिम के लिए 8 करोड़ का बजट उपलब्ध है जल्दी ही उसको शुरू कराएँगे सोनिका नामदेव ने सम्मान कार्यक्रम के लिए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया, उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों संजय श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव ओर बड़े भाई अभिषेक खरे रानू व पहुंना संस्था को दिया,उन्होंने कहा कि वह आगे इसी तरह मेहनत कर अपने जिले के नाम को कला के क्षेत्र में बड़ी ऊंचाई पर लेकर जाएंगी।

सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!