राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
पारिवारिक कलह के बीच दम्पत्ति ने अपने 6 साल के बच्चा के साथ खाया जहर ।स्तिति नाजुक
समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में एक दम्पत्ति ने अपने 6 साल के बच्चे के साथ जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की ।जहर खाने के बाद जब बेहोश होने लगी तो आसपास के लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी ।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे परिवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।हालांकि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया पीड़ित दंपति सूरज कुमार शर्मा उनकी पत्नी आकांक्षा शर्मा और उनका 6 साल का पुत्र मुन्ना है ।बच्चे की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी गली नंबर 1 का निवासी सूरज कुमार ने बताया कि वह निजी काम कर अपना जीवन यापन करता है। दो शादी थी पहली पत्नी एक्सपायर हो जाने के बाद उसके भी दो बच्चे हैं पहला बच्चा उसकी पहली पत्नी के मायके में हाजीपुर में रहता है । जबकि दूसरा बच्चा 6 साल का मुन्ना वह मेरे साथ रहता है डेढ़ साल पूर्व दूसरी शादी आकांक्षा से की थी लेकिन परिवार के लोग कुछ दिन बाद ही दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। अब मकान की जमीन भी उन्हें देने से इनकार कर दिया और तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे आरोप है कि उनके माता-पिता के दुआरा लड़की के परिवार वालों से दहेज की राशि मांगो तो फिर जमीन में हिस्सेदारी देंगे । पिछले साल से इसी तरह से पूरे परिवार के द्वारा टॉर्चर किया जा रहा था ।जिस वजह से आज इन लोगों से तंग आकर हम पूरे परिवार जहर खा लिए ।


















Leave a Reply