राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
समस्तीपुर: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सिंघिया घाट शाखा से ग्राहकों का रूपया विड्रॉल पर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंककर्मी द्वारा अवैध निकासी के खिलाफ आइसा, आरवाईए एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर क्षेत्रिय कार्यालय का घेराव कर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग की।
बैंक कर्मी द्वारा इस फर्जी निकासी कांड के खिलाफ गुरूवार को शहर के मोहनपुर रोड स्थित चांदना पेट्रोल पंप के पास बड़ी संख्या में आइसा, आरवाईए एवं भाकपा माले के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर मांगों से संबंधित झंडे, बैनर लेकर जुलूस निकाला। जुलूस नारे लगाकर मोहनपुर रोड का भ्रमण करते हुए नक्कू स्थान स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यालय का घेराव किया। मौके पर आरवाईए के रौशन कुमार की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। संचालन बारी- बारी से आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बैंककर्मी द्वारा ही ग्राहकों के रूपये फर्जी हस्ताक्षर बनाकर विड्रॉल के जरीए निकासी कांड को दुर्लभ मामला बताते दोषियों को चिन्हित कर कठोर कारवाई करने समेत अन्य बैंक शाखाओं में भी ऐसा संभावित मामले की जांच करने की मांग की गई


















Leave a Reply