• भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मशीन के कारण हुआ बड़ा हादसा कई लोगों की गई जान काफी लोग हुए घायल।
हाथरस के पास सिकंद्राराऊ मानागढ़ी गांव में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था जिसमें किसी कारण भगदड़ मच गई भगदड़ मचने के कारण काफी लोगों की जान चली गई काफी लोग घायल हुए लोग इधर-उधर भागने लगे जानकारी के अनुसार वहां पर भोले बाबा का सत्संग चल रहा था किसी ने हल्ला मचा दिया तो वहां पर भगदड़ मच गई इसलिए काफी लोगों की जान गई काफी लोग घायल हो गए मृतक लोगों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल एटा ले जाया गया वहां पर 25 महिला दो पुरुष एक बच्चा पहुंचे थे जिनका पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा था वहां पर कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था लोग हल्ला मजा रहे थे लोगों का कहना है सत्संग के कारण रोड पर जाम लग गया था पुलिस ने आकर जाम खुलवाया जिस कारण भगदड़ मच गई और काफी लोग घायल हो गए कुछ लोगों की जान चली गई।