अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा
विद्युत संभाग स्तर पर 53 करोड़ रुपए का विद्युत बिल बकाया
स्थानीय विद्युत संभाग क्षेत्र के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण अंचल में घरेलू उपभोक्ता की तादाद लगभग एक लाख 35,000 है। जिनमें से लगभग 25 प्रतिशत विद्युत उपभोक्ता ही अपना बिजली का बिल समय पर दे रहे हैं। शेष 75 प्रतिशत विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल न देने पर लगभग 53 करोड़ रुपए बकाया राशि है । शहरी क्षेत्र गाडरवारा में 17 से 18 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें लगभग 5000 विद्युत उपभोक्ताओं पर करीब दो करोड़ रुपए राशि बकाया है। संभागीय कार्यपालन अधिकारी आशुतोष ओझा का कहना है कि वर्तमान में विद्युत बकाया राशि वसूलने के लिए गाडरवारा में नौ टीमों का गठन किया गया है। जिनमें जेई, एई, लाइनमैन शामिल हैं। वहीं जिन उपभोक्ताओं की बकाया राशि है, उनके विद्युत कनेक्शन विच्छेद किया जा रहे हैं। ऐसे ही ग्रामीण अंचलों के बकाया विद्युत उपभोक्ताओं से राशि वसूलने के लिए 80 टीमों का गठन किया गया है, जो बकायादारों से वसूली करने के लिए कुर्की, सामान जब्त करने की प्रक्रिया अपना रहे हैं। विद्युत संभाग के अंतर्गत अनेक लोग विद्युत का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। लेकिन बिल की राशि जमा नहीं कर रहे, जिसके कारण यह राशि संभाग स्तर पर लगभग 53 करोड रुपए के आसपास करीब 75,000 उपभोक्ताओं पर बकाया है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत बिल समय पर जमा करने की अपील की है, ताकि परेशानी से बचा जा सके। उल्लेखनीय है कि विद्युत उपभोक्ताओं की यदि लाइन काटी जाती है तो उन्हें 200 रूपए एवं जीएसटी अलग से मिलाकर राशि जमा करनी पड़ती है।