पुष्पद अकैडमी स्कूल में हुआ बाल मेला का आयोजन
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सोयत कला, सुसनेर से
सुसनेर नगर में पुष्पक एकेडमी स्कूल में हुआ बाल मेले का आयोजन माता सरस्वती के पूजन अर्चना के पश्चात बाल मेले का प्रारंभ हुआ सरस्वती का पूजन संस्था के संरक्षक गोरेलाल पुष्पद संस्था प्रमुख प्रेमचंद पुष्पद प्रिंसिपल रेखा पुष्पद मैडम व समस्त स्टाफ की उपस्थिति में पुष्पक अकैडमी स्कूल में बाल मेला का आयोजन बाल मेले में मिकी माउस, चार्ट ,पानी पतासे, रसगुल्ले, गुलाब जामुन, पॉपकोर्न, पोहा जलेबी, चाय, खमन ,फ्रूट्स, गाजर हलवा, अन्य वैरायटी बिस्किट चॉकलेट्स झूले अन्य विभिन्न प्रकार की सजावटी दुकान अकादमी के बच्चों द्वारा लगाई गई अपनी दुकान को व्यवस्थित सजावटी करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया मेले के माध्यम से बच्चों को व्यापार जीवन संघर्ष के बारे में बताया गया कि सभी के पेरेंट्स किस प्रकार लाइफ में बिजनेस व्यापार करते हैं आप भी अपने पेरेंट्स के बिजनेस व्यापार में हाथ बढ़ाकर सहयोग करें सभी बच्चों ने जोर-शोर से आनंद लिए ताली बजाई और प्रेमचंद पुष्पद ने बताया कि हमारे द्वारा बच्चों के कोमल मन पर हम लोग किसी अन्य प्रकार से भेदभाव नहीं करते नहीं हमारे स्कूल में किसी भी अन्य प्रकार से किसी भी विषय खेलकूद हो या बच्चों के लंच डिनर या स्कूल में लाने ले जाने के विषय में हम किसी भी प्रकार का किसी भी बच्चों के साथ मेल मिला कर कर ही हमारे स्कूल का संचालन पूर्ण रूप से परिपूर्ण है बच्चों की खुशी हमारे जीवन में एक ऊर्जा का संचार होता है