गाडरवारा। स्थानीय शासकीय पीजी कॉलेज में आयुक्त उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार स्नातक प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षा आरंभ समारोह 2024, 25 एवं अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजन एक से तीन जुलाई तक आयोजित है। प्राचार्य डॉ. एके जैन ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत एवं अभिमुखीकरण द्वितीय दिवस शैक्षणिक अभिविन्यास कार्यक्रम एव तृतीय दिवस विद्यार्थी जीवन और सहायता तथा मार्गदर्शन का कार्यक्रम, प्रणाली सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियां परिचय के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य ने नवप्रवेशित छात्रछात्राओं एवं पालकों से अपील की है कि छात्र कॉलेज में आयोजित इन विविध कार्यक्रमों में सम्मिलित हों।