Advertisement

सोलन पुलिस की बड़ी कामयाबी 6 घंटे मे पकड़ा कातिल

सोलन से पवन कुमार सिंघ् की रिपोर्ट

दिनांक 28-06-2024 को पुलिस चौकी सपरून में दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि वार्ड न0-13 क्लीन में एक महिला अपने घर के कमरा में मृत पड़ी है, जिस सूचना पर पुलिस थाना सदर सोलन / पुलिस चौकी सपरून व शहर की एक टीम मौका पर पंहुची । मौका पर हालात तस्दीक करने पर पाया गया कि उक्त महिला के शरीर पर तेजधार हथियार से चोटों के निशान लगे थे। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये SFSL जुन्गा की टीम को भी मौका पर बुलाया गया । इस वारदात के सन्दर्भ में मौका पर मौजूद मृतका के पति मुकेश पुत्र महावीर निवासी पटेल नगर सोनीपत जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 42 वर्ष हाल किरायेदार वार्ड न० 13 कलीन सोलन ने पुलिस के पास अपना ब्यान दर्ज करवाया कि आज दिनांक 28-06-2024 को समय करीब 3:47 बजे दिन इन्हें मकान मालिक के जीजा का फोन आया कि इसी समय क्वार्टर आ जाओ । जिस पर यह तुरन्त कलीन अपने क्वार्टर पहुंचे तथा अपने कमरा का दरवाजा खोला तो देखा कि इनकी पत्नी सुमन बैड के उपर पीठ के बल पड़ी थी व उनका आधा शरीर रजाई से ढका हुआ था। बैड के साथ ही खून से लथपथ चाकू पड़ा था तथा बैड के चारों तरफ खून बिखरा हुआ था तथा इनकी पत्नी सुमन की मृत्यु हो चुकी थी । इन्होने अपनी पत्नी की हत्या का शक जताया । जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 302 IPC के तहत दर्ज किया गया। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा *कॉल डिटेल व CCTV फुटैज के विश्लेषण के आधार पर* वारदात में संलिप्त आरोपी *जितू बदायिक पुत्र सुमरा बदायिक निवासी मोरुंग जिला गुमला झारखंड उम्र 27 साल* को वारदात के घटित होने के 5/6 घन्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है

जिसे आज दिनांक 29-06-2024 को माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है । इस आरोपी के पुर्व अपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है । अभियोग का अन्वेष्ण जारी है ।
शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने बताया कि मृतका जब कल दिन में 1 से 1:30 बजे के बीच में घर में मौजूद थी तो उसने आरोपी जीतू को कॉल करके घर पर बुलाया क्योंकि यह पहले से ही एक दूसरे के जानकार है और महिला का पति भी आरोपी जीतू को जानता है और यह आरोपी महिला के कमरे से ढाई सौ मीटर दूरी पर रहता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!