Advertisement

समस्तीपुर-शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच पंचायत कमिटी वैनी नरसिंह स्थल से प्रतिरोध मार्च निकाला।

http://satyarath.com/

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर

समस्तीपुर: जिला अंतर्गत पूसा प्रखंड के वैनी पंचायत वार्ड नंबर 01 निवासी मनोज पासवान के अपहृत 13 वर्षीय पुत्र महाकाल उर्फ सोनू के अपहरणकर्ता वैनी थाना कांड संख्या 26/2024 अभियुक्त को शिनाख्त कर गिरफ्तारी तथा अपरहणकर्ता के चंगुल से सोनू को मुक्त कराकर परिजन को सौंपने, अपहरणकर्ता को शिनाख्त कर जेल भेजने की मांग को लेकर शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच पंचायत कमिटी वैनी के झंडे बैनर तले सैकड़ों छात्र नौजवान मजदूर किसान जिला संयोजक कॉमरेड राम कुमार जी के नेतृत्व में वैनी नरसिंह स्थल से प्रतिरोध मार्च निकाला। जो विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए गंगापुर अस्पताल चौक, केशर चाैक, लाला ठाकुर के आरा मिल होते हुए वैनी पंचायत के वार्ड नंबर जल नल योजना पानी टंकी के पास पहुंच कर आक्रोश सभा में तब्दील हो गया। आक्रोश सभा की अध्यक्षता जिला कमिटी सदस्य कृष्ण कुमार ने की।

आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के जिला संयोजक कॉमरेड राम कुमार ने कहा कि आज 15 दिन बीतने के बावजूद वैनी निवासी मनोज पासवान के 13 वर्षीय नाबालिग पुत्र महाकाल उर्फ सोनू को प्रशासन के द्वारा अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराकर परिजनो को नहीं सौपना कहीं न कहीं प्रशासन की इस केस के प्रति उदासीनता है, यदि प्रशासन शीघ्र वैनी थाना कांड संख्या 26/2024 के अभियुक्तों को शिनाख्त कर गिरफ्तारी नहीं करती है तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगी। जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी।
सभा को जिला संयोजक कॉमरेड राम कुमार, जिला कमिटी सदस्य कृष्ण कुमार, सीता राम पासवान, भोला पासवान, फूलो देवी, सूरज कुमार, अकलू पासवान, अर्जुन कुमार, कमलेश कुमार, गनौर पासवान, विंदा पासवान उपेन्द्र साह, राम प्रसाद महतो, विष्णु देव महतो, सरोजनी देवी, राजीव पासवान, ननकी पासवान, सुशीला देवी, बालेश्वर पासवान, नन्ही देवी, मुन्ना पासवान, पूनम देवी, जित्तू पासवान, संतु पासवान, विखिया देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!