* लोकेशन दूदू। सुरेश शर्मा आखतडी की रिपोर्ट।
जिले में पल्स पोलियो अभियान 30 जून से*
जिले में 571पोलियो बूथ पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक
1 जुलाई को घर – घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो की दवा
दूदू,
जिले में पल्स पोलियो अभियान का आगाज 30 जून को जाएगा, जो दो दिन चलेगा। पहले दिन जिले में निर्धारित किए गए टीकाकरण बूथों तथा दूसरे दिन घर-घर दस्तक का अभियान चलेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया की राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि जिले में 30 जून को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 571 पोलियो बूथ पर 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत 1 जुलाई को शेष रहे बच्चों को घर – घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टैंड पर दवा पिलाने के लिए ट्रांजिट टीमों तथा ईंट भट्टों, फैक्ट्रियों एवं दूर दराज की ढाणियों में दवा पिलाने के लिए मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 जून को जिन स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रों पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी उनको खुला रखने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि इस अभियान में एएनएम, आशा सहयोगिनी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ-साथ नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों, स्काउट एवं गाइड तथा एनएसएस स्वयंयेवकों का पूरा सहयोग लिया जाएगा।


















Leave a Reply