राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला मुख्यालय में नाॅन ज्यूडीशियल स्टांप के घोर किल्लत एवं कालाबाजारी को लेकर आम आदमी पार्टी समस्तीपुर जिला प्रभारी अधिवक्ता आलोक कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी समस्तीपुर को सूचित सह ध्यानाकर्षण उचित कार्रवाई हेतु आवेदन दिया गया। अधिवक्ता श्री सिंह ने कहा जिला मुख्यालय में विगत महीनों से नाॅन ज्यूडीशियल स्टांप की घोर अभाव है और इस अभाव का फायदा अवसरवादी लोग भरपूर उठा रहे हैं आज 100 रूपये का नाॅन ज्यूडीशियल स्टांप 500 – 500 रूपये में ब्लैक से स्टांप वेंडरों द्वारा बेचा जा रहा है । स्टांप की अनुपलब्धता के कारण भूमि रजिस्ट्री, न्यायिक कार्य आदि बाधित है एवं विधार्थियों को शैक्षणिक कार्यों के लिए एफिडेविट नहीं हो पा रहा जिसके कारण विधार्थियों का एडमिशन आदि प्रक्रिया बाधित हो रही है।
अगर तीन दिनों के अंदर नाॅन ज्यूडिशियल की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कि जाती है तो आम आदमी पार्टी समस्तीपुर आमजनों एवं विधार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए आंदोलनरत होगी।


















Leave a Reply