Advertisement

जदयू नेता के घर से दो गाड़ी में भारी मात्रा में शराब बरामद । तलाशी के दौरान राइफल और 99 हज़ार 500 रुपया भी पुलिस ने किया जप्त । जांच में जुटी पुलिस ।

http://satyarath.com/

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर

जदयू नेता के घर से दो गाड़ी में भारी मात्रा में शराब बरामद । तलाशी के दौरान राइफल और 99 हज़ार 500 रुपया भी पुलिस ने किया जप्त । जांच में जुटी पुलिस ।

समस्तीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जदयू नेता के घर से दो गाड़ी में रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है । वही घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक राइफल , तलवार और 99 हजार 500 रुपए भी बरामद किया है । मामला विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा गांव की है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात पुलिस को जेडीयू नेता के घर शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी । इसी मामले में सत्यापन करने पुलिस पृथ्वीधर सिंह के पुत्र और जदयू नेता संजीव कुमार सिंह के घर पहुंची थी । पुलिस को देखकर संजीव कुमार सिंह और उनके भाई अमित कुमार सिंह भड़क गए । जेडीयू नेता चार अज्ञात लोगों के साथ पुलिस पर हमला कर उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया । जिसकी सूचना तत्काल वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने थानाध्यक्ष को दी । जिसके बाद भारी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस ने
तलाशी के दौरान जेडीयू नेता के घर से 99 हजार 5 सौ रुपए नकद, एक राइफल और तलवार बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो तथा ऑल्टो की डिक्की से कार्टून में रखे गए 96 बोतल शराब बरामद किया है। जिसके बाद दोनों वाहन भी पुलिस ने जप्त कर लिया है । एक वाहन पर प्रधान महासचिव किसान प्रकोष्ठ जदयू, समस्तीपुर लिखा था । बताया जाता है कि आरोपी संजीव कुमार सिंह जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष हैं । तथा पूर्व में भी उनके आवास से शराब बरामद की गई थी । जिसमें उनके छोटे भाई अमित कुमार सिंह जेल भी जा चूके है ।
वही इस मामले में आरोपी संजीव कुमार सिंह के परिजनों का आरोप है कि बीती रात उनके घर पर पुलिस आई थी और जबरन घर का ताला तोड़कर घर के सामान को तहस-नहस कर दिया और घर के अंदर लॉकर से 2 लाख 85 हजार तथा ड्रेसिंग टेबल से दुकान में हुई बिक्री का 1 लाख 65 हजार रुपए तथा मंगलसूत्र, अंगूठी और अन्य जेवरात अपने साथ ले गई। उन्होंने बताया कि पुलिस अपने साथ दो मासूम बच्चे को भी हिरासत में ले गई है।
वंही दलसिंह सराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा का बताना है कि पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में एएसआई रंजीत कुमार शराब मामले में सत्यापन करने के लिए आरोपी संजीव सिंह और अमित सिंह के घर गए थे । इस दौरान आरोपी द्वारा पुलिस को खदेड़ दिया गया। बाद में भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली। इस दौरान आरोपित के घर से भूसा के बोरा से राइफल के साथ शराब तथा नकदी बरामद की गई है। इसके अलावा दो वाहन भी जप्त किए गए हैं। पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें चार अज्ञात सहित दो लोगों को नामजद आरोपित किया गया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!