न्यूज़ रिपोर्टर लोकेश गुर्जर सिकंदरा
ट्रेन में सेट की बात पर विवाद, चेन पुलिंग की मैं लाइन पर खड़ी रही मरुधर प्रयागराज एक्सप्रेस को आधे घंटे रोकना पड़ा
वाराणसी से जोधपुर जा रही थी मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर विवाद हो गया। दो बार चेन पुलिंग करने से बांदीकुई स्टेशन निकालने के बाद करीब ट्रेन 35 मिनट तक में लाइन पर खड़ी रही। यात्रियों के अंग में बात ट्रेन गार्डन, ड्राइवर और आफ के जवानों के समझा इश्क का ट्रेन को जयपुर के लिए रवाना किया।
जानकारी के अनुसार बांदीकुई जंक्शन के से ट्रेन सुबह 10:50 पर जयपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान करीब 1 किलोमीटर चलने के बाद एसी कोच में सीट को लेकर यात्रियों में विवाद हो गया। दो पक्षों में कहां सुनी हो गई। एक पक्ष ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। जैसे कि ड्राइवर ने चैन को ठीक कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया तो इन यात्रियों ने फिर से चेन पुलिंग का ट्रेन को रो दिया। इस पर ट्रेन गार्ड एवं ड्राइवर मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझने लगे।
यात्रियों का कहना था कि हमारी सीट पर कुछ अन्य यात्री बैठ गए। इस करंट ट्रेन रोकी गई है। मामले की सूचना पर आफ मौके पर आई और समझाएं का ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान ट्रेन करीब 35 मिनट तक यहां पर खड़ी रही। इससे प्रयागराज से लालगढ़ जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन को बांदीकुई जंक्शन पर आधे घंटे तक रोकना पड़ा।


















Leave a Reply