Advertisement

अररिया : संत कबीर जयंती पर ग्रामीण परिवेश के अनुयायियों एवं संत महात्माओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

www.satyarath.com

सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर ,

“अनिल कुमार यादव” 

अररिया बिहार

7488156141

 

संत कबीर जयंती पर ग्रामीण परिवेश के अनुयायियों एवं संत महात्माओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

satyarath.com

फोटो कैप्शन :- संत कबीर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते अनुयायी 

 

भरगामा (अररिया), मानवीय विचारधारा के उन्नायक संत कबीर जयंती पर उन्हें ग्रामीण परिवेश के अनुयायियों एवं संत महात्माओं ने याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

आचार्य जय स्वरूप साहेब के सान्निध्य में सवेरे एक भव्य शोभा यात्रा भरगामा प्रखंड अंतर्गत संत कबीर आश्रम गोलहा से विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए सुकेला गाँव में संत योगानंद आश्रम में झंडोतोलन किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा संत कबीर के विचार आज ज्यादा प्रासंगिक है। क्योंकि उनका हर विचार वैज्ञानिक सोच पर आधारित अंध परंपरा के खिलाफ प्रगतिशील है। उनके मुहिम के साथ चल रहे राजस्थान से आए संत गौरव साहेब ने संत कबीर को दुनिया के एक ऐसे अद्वितीय संत बताया- जिन्होंने मेहनतकश के कर्म व पुरुषार्थ को जगा कर उन्हें कर्तव्य पथ पर खड़ा कर दिया।

शनिवार सुबह से दर्जनों कबीर जागरण संस्थानों में भजन कीर्तन एवं प्रवचन होता रहा, सभी जगहों पर भव्य भंडारा का भी प्रबंध था। संत महेश्वरी दास, गोल्हा संत कबीर आश्रम के प्रबंधक अरुण साहेब, वीरेंद्र स्वामी, भुवनेश्वर दास, सदानंद दास ,भवानंद दास, संदेव दास, दिनेश यादव, महेंद्र मेहता, योगेंद्र यादव, देवानंद मालाकार आदि ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में जिला पार्षद सतनारायण यादव और रेणु साहित्य मंच के संस्थापक अजय अकेला ने सभी ग्रामीण जनों को महापुरुषों की जयंती पर भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!