- लोकेशन दूदू।
-
अनुदानित दर पर सहकारी समितियों में बीज उपलब्ध करवाने की मांग
सुरेश शर्मा आखतडी की रिपोर्ट
महलां. कस्बा क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कैलाशचंद चौधरी मंडोर ने सहकारिता विभाग के आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया। सामाजिक कार्यकर्ता कैलाशचंद चौधरी मंडोर ने बताया कि मानसून सत्र शुरू होने वाला है। किसान फसलों की बुवाई करने के लिए बीज दुकानों से खरीदते हैं। जिसके चलते किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। मानसून की बारिश होते हुए किसान बाजरा, मूंगफली, ग्वार, मूंग, चोला आदि की बुवाई करने में जुट जाएंगे। किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अनुदानित दर पर सहकारी समिति के माध्यम से खाद बीज उपलब्ध करवाया जाए।

















Leave a Reply