संवाददाता रंजीत यादव
तारीख 21 जून 2024
सूरत गुजरात पुलिस शिकायत से नाराज चाकू तलवार से किया हमला दूकान में की तोड़ को ko फोड़ दुकानदार ने भाग कर बचाई जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखदेव यादव अलथान पुलिस कालोनी रोड पर ईश्वर नगर में पान मसाला कोल्डड्रिंक्स की दूकान दूकान चलाता है । आरोपी राम सुरेश पांडे के दोनो बच्चे जो 293 ईश्वरनगर अलथान पुलिस कालोनी रोड पांडेशरा सूरत के मूल निवासी हैं दूकान पर सुबह आए और सिगरेट पिए पान मसाला कोल्डड्रिंक्स लिए और बिना पैसा दिए जाने लगे तो दुकानदार ने पैसे मांगे तो दोनो लोग दुकानदार सुखदेव से गाली गलौज करने लगे और हाथापाई पर उतर आए दूकानदार ने मामला बढ़ता देख कर पुलिस से शिकयत कर दी तब दोनो आरोपी भाग गए पुलिस आकर दुकानदार से जानकारी ले खोज बीन कर वापस चले गए।
रात करीब आठ बजे के आसपास आरोपी राम सुरेश पांडे उनके दोनो बच्चे और 2,3 अज्ञात लोगों के साथ चाकू तलवार ले कर दुकान में घुस गए और मार पीट तोड़ फोड़ करना शुरु कर दिया आरोपियों का कहना था की तुम ने पुलिस में शिकयत क्यो की दुकानदार सुखदेव यादव दुकान पर अकेला था मामले की गंभीरता समझ दुकान से जान बचाकर भाग जाने में ही भलाई समझी और भाग गया दुकानदार को ना पाकर आरोपी गाली गलौज करते हुए दुकान में रखे सामान काउंटर फ्रिज आदि में तोड़ फोड़ शुरु कर दिया और दिन भर की गई कमाई का गल्ले में रखे तकरीबन 7,8 हजार रूपए उठा ले गए जब सब आरोपी चले गए तो सुखदेव यादव ने आकार अपनी दुकान का आकलन किया
आरोपी के डर से दुकान बन्द कर घर भाग गए



















Leave a Reply