• 23 जून को पूरे देश में एक साथ होगा रक्तदान, शिविर की तैयारियों को दिया जा रहा आगाज।
• रिपोर्टर ” कासिम मलिक” आगरा उत्तर प्रदेश
फतेहाबाद आगामी 23 जून को पूरे भारत भर में अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा केंद्रीय युवादल के तत्वावधान में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की स्मृति में आयोजित आठवें रक्तदान शिविरों की तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है।आज दिनाँक 21 जून को प्रेस वार्ता का आयोजन केंद्रीय युवादल अध्यक्ष आकांश मैरोठिया के प्रतिष्ठान पर आयोजित किया गया पत्रकार वार्ता में रक्तदान संयोजक सनी शल्या एवं मंडल प्रभारी सचिन अलेपुरिया ने जानकारी दी।
23 जून को कान्हावन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां अधिक से अधिक रक्तदाता रक्तदान करेंगे।रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
रक्तदान करने से रक्तदाता को कई फायदे होते हैं।
रक्तदान किसी जरूरतमंद के काम आता है। वही शरीर बहुत जल्दी नए रक्त का निर्माण कर लेता है। रक्तदान से कोई भी नुकसान नहीं होता है साथ ही हम किसी और को जीवनदान दे सकते हैं।
रक्तदान महादान रक्तदान जीवनदान
इस कार्यक्रम के दौरान हमारे साथ राजेंद्र प्रसाद मुनीम जी मंडलाध्यक्ष फतेहाबाद,केन्द्रीय युवादल अध्यक्ष आकांश मेरोठिया ,रक्तदान संयोजक सनी शल्या,सचिन अलेपुरिया, गौतम डालडा, निखिल गुप्ता सभासद संजय अनवरिया,युवादल फतेहाबाद मंडल प्रमुख गौरव गुप्ता, मंडल सचिव शानू कसेरे,कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता निशु रक्तदान सह संयोजक प्रभारी मुनीश्वर गुप्ता, अनुराज गुप्ता, मयंक गुप्ता, गौतम गुप्ता,सत्यम गुप्ता, आदि युवादल साथी उपस्थित रहे ।