न्यूज़ रिपोर्टर लोकेश गुर्जर सिकंदरा
भागवत कथा में हुआ रुक्मणी विवाह कन्यादान के लिए उमंडी श्रद्धालुओं की भीड़
बांदीकुई के तिवारी मोहल्ले में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में रुक्मणी विवाह का आयोजन हुआ।इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे और रुक्मणी विवाह में कन्यादान किया बीच-बीच में भजनों पर श्रद्धालुओं में नृत्य भी किया। इससे पहले बागपत कथा में कथा वाचक मनोज कृष्ण शास्त्री ने कंस वध की कथा भी सुनाई। इसके बाद रुक्मणी विवाह का आयोजन हुआ। जिसमें रुक्मणी विवाह से जुड़ी जीवन झांकी भी सजाई गई। कथा वाचक ने व्यवहार से जुड़कर प्रसन्न भी सुनाया। इस मौके पर गणपत रामप्रसाद नंदकिशोर डॉ जीआर लागडी राधेश्याम राम रतन विश्राम सहित अन्य मौजूद रहे