ग्राम विकास कार्यों पर मंथन कर लिए विभिन्न प्रस्ताव
लोकेशन फागी
. मंडोर पंचायत मुख्यालय सभागार में गुरुवार को सरपंच सूरज्ञान चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत कोरम की पाक्षिक बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीण विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कोरम में पहुंचे। ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल शर्मा ने बताया कि पंचायत बैठक में ग्राम विकास कार्यों पर मंथन कर सीसी सड़क, नाली निर्माण, सार्वजनिक तालाब को मॉडल तालाब बनाने, अधोषित विद्युत कटौती को बंद करवाने, जल संकट निवारण के लिए हैंडपंप लगाने सहित अनेक विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए गए। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता कैलाशचंद चौधरी, उप सरपंच पप्पी बानों, हल्का पटवारी रामबाबू गुर्जर सहित पंचायत कोरम सदस्य एवं अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। वही अवानियां में सरपंच मदन निठारवाल, झाग में सरपंच बाबूलाल धोबी, रोटवाड़ा में सरपंच रामजीलाल बैरवा की अध्यक्षता में विकास कार्यों पर मंथन कर नवीन विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किया गया।


















Leave a Reply