न्यूज़ रिपोर्टर का नाम विकाश बाबू शाक्य
जनपद फर्रुखाबाद
अवैध रूप से हूटर प्रेशर हार्न लगाये वाहनो के खिलाफ अभियान चलाकर होगी कठोरतम कार्यवाही
■ डी एम डा.विजय कुमार सिंह ने तेज अभियान चलाने के दिये निर्देश
■ खबर तमाम राजनीतिक पार्टी तथा गैर राजनीतिक पार्टी के तमाम छूट भैया नेता सफारी डिजायर स्कार्पियो बोलेरो अल्टो गाडी मे छिपाकर लगा रखे है हूटर
फर्रुखाबाद संवाद… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों में व्याप्त वीआईपी कल्चर के खिलाफ सख्त अपनाते हुए सरकारी व निजी वाहनो में अवैध रूप से लगाये हूटर नीली लाल बत्ती हटाने के निर्देश दिए है। मामले पर तत्काल एक्शन लेते हुए तेज तर्रार डीएम डॉ विजय कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि प्रेशर हार्न व हूटर सायरन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई तेज की जाए।
मामले पर जिलाधिकारी डा.विजय कुमार सिंह ने सख्त निर्देश दिए। कि विभागीय अधिकारी अपने निजी वाहनो में प्रेशर हार्न हूटर अवैध रूप से लगाई गई नीली बत्ती को हटाने का प्रमाण पत्र एआरटीओ को प्राप्त कराये। जनपद मे अभियान चलाकर अवैध रूप से कारो पर हूटर लगाये वाहन के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाये।