ग्राम पंचायत कन्हारगांव में फर्जी तरीके से मूलभूत राशि किया जा रहा बंदरबाट,
पुनीत मरकाम की रिपोर्ट ✍️ ✍️ भानुप्रतापपुर ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम कन्हारगांव में सरपंच और सचिव की अलग कहानी चल रही है, गांव में विकास कार्य के लिए आने वाली मूल बातों की फर्जी तरीके से सुनवाई की जा रही है, शिकायतकर्ता ने बताया कि मूल राशि की भुगतान की गई है लेकिन भुगतान की गई बिलों पर बिलिंग दिनाक ही नहीं लिखी गई है । इसी संबंध में अधिक जानकारी के लिए सचिव गीता राम निषाद को फोन किया गया लेकिन वह कॉल उठाने में असमर्थ हैं। यह स्पष्ट होता है कि इस सचिव साहब की निगरानी में चल रही शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रथम अपील करने के लिए उन्हें जानकारी दी गई है और जो जानकारी दी गई है वह आधी अधूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जिसमें 6 बिलियन पर बिलिंग दिनाक ही नहीं लिखी गई है यानी इन बिलियन पर भुगतान की तारीख ही नहीं लिखी गई है।
गौण खनिज मद 2023 के अंतर्गत कन्हारगांव में स्ट्रीट लाइट लगाई गई है, जिसकी प्लेट में लाइट लगाई गई है और प्लेट की कीमत 300 रुपये से 6600 रुपये राशि की बिलिंग की गई है। सूचना के अधिकार के अंतर्गत संपूर्ण कार्य की सूची के साथ भुगतान की गई राशि भी उपलब्ध नहीं कराई गई है, इसके बावजूद सचिव गीताराम निषाद ने यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।



















Leave a Reply