Advertisement

बांदा : रोडवेज में एआरटीओ के साथ यातायात निरीक्षक ने जल वितरण कैंप का किया शुभारंभ,रोटी बैंक सोसाइटी के तत्वावधान में हुआ आयोजन।

www.satyarath.com

रिपोर्टर – शिवम सिंह , बांदा उत्तर प्रदेश 

 

रोडवेज में एआरटीओ के साथ यातायात निरीक्षक ने जल वितरण कैंप का किया शुभारंभ,रोटी बैंक सोसाइटी के तत्वावधान में हुआ आयोजन।

satyarath.com

बांदा। जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी में रोहगीरों की प्यास बुझाने के लिए कई संगठन आगे आये हैं। जिनके द्वारा आये दिन सार्वजनिक स्थानों पर पानी वितरण का निःशुल्क कैम्प लगाकर लोगों की प्यास बुझायी जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को कमल किशोर आर्या सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज़ बाँदा डिपो और संतोष कुमार टाइम कीपर रोडवेज़ बाँदा डिपो के विशेष आग्रह पर शेख़ सादी जमा संरक्षक बाँदा रोटी बैंक के संरक्षण में रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि शंकर सिंह एआरटीओ बाँदा तथा विशिष्ट अतिथि में राजेश कुमार वर्मा यातायात निरीक्षक बाँदा, वाजिद अली जिलाध्यक्ष एआईएमआईएम के साथ एक पानी के पाउच वितरण कैम्प सुबह से शाम तक रोडवेज़ बाँदा डिपो में आयोजित किया गया। इस मौके पर सोसाइटी के गिरधारी लाल चौरसिया(पिंटू)शाखा प्रमुख बंगालीपुरा,सतीश कुमार उप शाखा प्रमुख बंगालीपुरा,आनंद कुमार नाग सदस्य बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के द्वारा आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों,सदस्यों तथा बाँदा शहर के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों ने यात्रियों और राहगीरों को पानी पिलाने में सहयोग प्रदान किया।मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, सुनील सक्सेना संगठन मंत्री, तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष, प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री,मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका,अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दन नाका,जावेद अली,सद्दाम हुसैन, उमंग सिंह,नौशाद खान,नग्गो खातून सदस्यगण बाँदा रोटी बैंक,अजय शंकर आर्मी मैन,विनोद कुमार मिश्रा वरिष्ठ केंद्र प्रभारी रोडवेज़ बाँदा डिपो, विवेक सिंह मैनेजर वरदान पाउच,आशीष कुमार सिंह संचालक वरदान पाउच,नितिन भाई निवासी सिविल लाइन रोडवेज़,शबीना फ़ात्मा अध्यापिका,प्रिया,बबिता,राखी, बबली आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!