रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) टोल प्लाजा बना गुंडा टैक्स वसूली केंद्र
(प्रयागराज )थाना क्षेत्र में स्थित हर्रो टोल प्लाजा का नया टेंडर विवादों के घेरे में घिरता जा रहा है जहां टोल प्लाजा की वसूली नहीं गुंडा टैक्स की वसूली की जाती है की जाती है जहां आए दिन मारपीट की घटना एक आम बात हो गई है l क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया की सितंबर 2023 से टोल का ठेका बृजेश पांडे को दिया गया है तब से टोल प्लाजा के कर्मचारियों की गुंडई चरम सीमा पर है वहीकिसानों के ट्रैक्टरों परभी जबरन टोल टैक्स वसूला जा रहा है टोल प्लाजा के कर्मचारियों का मनोबल कितना बढ़ चुका है कि आए दिन आम जनमानस किसानो वकीलों, पत्रकारों के साथ मारपीट करना एक काम बात हो गई है जिसका जीता-जागता उदाहरण 10 तारीख एक डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना का है वहीं दूसरी और इस घटना
से केंद्र व प्रदेश सरकार भी बदनाम हो रही है यदि समय रहते संबंधित विभाग इस पर नहीं जागा तो किसी दिन एक बड़ी घटना घट सकती है

















Leave a Reply