Advertisement

झारखंड*मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तस्वीर वाले बैग में अब मिलेगा राशन,*

रिपोर्टर जगन्नाथ पासवान

झारखंड

*मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तस्वीर वाले बैग में अब मिलेगा राशन,*

रांची। झारखंड की सभी श्रेणियों के कार्डधारियों को मासिक राशन अब मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तस्वीर और राज्य सरकार का लोगो लगे झोला में दिया जायेगा। इसके लिए पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सभी जिलों को 66 लाख से अधिक सरकारी झोला भेजा गया है।

राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग के द्वारा तैयार किये गये झोला में चंपाई सरकार का टैगलाइन ‘सिलसिला जारी रहेगा’ अंकित है। राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाये गये पीएच श्रेणी के 52,17,620 राशन कार्ड और अंत्योदय श्रेणी के 8,92,455 राशन कार्डधारियों के अलावा झारखंड सरकार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनाये गये 5,12,536 ग्रीन राशन कार्डधारियों को इसी माह से उक्त झोला में ही राशन देने का आदेश दिया गया है।
पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए 4.75 लाख झोला पहुंच गया है। बता दें कि, सरकार सूबे में सोना-सोबरन योजना के तहत सभी श्रेणियों के कार्डधारियों को साल में दो बार 20 रुपये में साड़ी के साथ धोती या लुंगी दे रही है।
गरीब कार्डधारियों को हर माह राशन घर ले जाने के लिए कार्डधारियों को झोला पीडीएस डीलर के यहां से मुफ्त मिलेगी। सरकारी झोला के एक ओर सफेद रंग और दूसरी ओर हरे रंग का बैकग्राउंड है, जिसपर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का फोटो, राज्य सरकार का लोगो और सरकार की नीतियों को प्रमुखता से अंकित किया गया है।

इस पर 1932 का खतियान सबसे ऊपर, ओबीसी को 27 फीसदी, एसटी को 28 व एससी को 12 फीसदी आरक्षण, सीएम उत्कृष्ठ विद्यालय, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी, महिला सशक्तीकरण, मेगा लिफ्ट सिंचाई, किसान पाठशाला, ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण, पुरानी पेंशन, मरांग गोमके, केसीसी परदेशी छात्रावास, बिरसा हरित ग्राम कृषि ऋण माफी, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सावित्री फुले किशारी स्मृद्धि, सरना आदिवासी धर्मकोड, सोना-सोबरन धोती-साड़ी, अबुआ वीर आबुआ दिशोम, 100 यूनिट मुफ्त बिजली, साइकिल वितरण, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार, जेपीएससी नियुक्तियां, जेएसएससी नियुक्तियां, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन हरा राशन कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद योजना की जानकारी है।

सरकार का झोला मुफ्त देने के पीछे कार्डधारियों को राशन के लिए घर से झोला नहीं लाना दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, झोला लोकसभा चुनाव से पहले तैयार किया गया था, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण कार्डधारियों के बीच बांटा नहीं जा सका। चूंकि गुरुवार को लोकसभा चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गयी है, इस कारण जिला मुख्यालय में ट्रक से झोला पहुंचाया गया है।

शुक्रवार से इसे प्रखंडों व निकायों में भेजकर पीडीएस डीलर के माध्यम से कार्डधारियों को मुफ्त दिया जायेगा। जानकारों का कहना है कि इस झोले के माध्यम से राज्य सरकार अपनी नीतियों व योजनाओं प्रचार करना चाहती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!