, रिपोर्टर वेद प्रकाश शर्मा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज
फिरोजाबाद के कवि, लेखक , कविराज परितोष अरोरा की किताब “खटाखट ” के कवर रिलीज शंखनाद , हर्ष ,ध्वनि , खटाखट की आवाज के साथ, कौन आ रहा है कौन जा रहा है हमे तो पसंद आ रहा है
खटाखट खटाखट खटाखट
फिरोजाबाद के कवि लेखक परितोष अरोरा की हास्य व्यंग की किताब खटाखट का आज कवर विमोचन आम जन के हाथो द्वारा अटल पार्क,गांधी पार्क,और भारत माता पार्क में एक साथ हुआ , जिसे हमारे सत्यार्थ न्यूज के संवाददाता वेद प्रकाश शर्मा ने सबसे पहले , लोगो की भावनाओ को समझते हुए , बारीकियों से कवर किया, कवर रिलीज के मौके पर किताब का पब्लिकेशन करने वाले अग्रवाल पब्लिकेशन के मोहित अग्रवाल ने कहा चुनावी सभा में कोटूहल और हास्य के प्रतीक बने शब्द को हास्य विनोद लेखक ने व्यक्त किया है फिरोजाबाद के आम जन मानस नन्हे मियां, आशीष यादव,बिट्टू जैन , अश्वनी जी ,राजेश जी ,सुमन देवी , गीता शर्मा , कई लोग मौजूद रहे