
संवाददाता-हेमन्त नागझिरिया
*पुलिस थाना निवाली द्वारा अवैध गोवंश परिवहन के खिलाफ की प्रभावी कार्रवाई 02 पिकप वाहन व 12 नग केड़े कुल किमती 14,40,000/- जप
*जप्त* –02 पिकप वाहन व 12 नग केड़े कुल किमती 14,40,000/-
बरवानी। गोवंश परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम वरल्यापानी में पहुंचकर रोड़ पर नाकाबंदी करते दो पिकअप वाहन आते दिखे जिन्हें घेराबंदी करते पिक अप वाहन चालक पुलिस की मौजूदगी देखकर अपने वाहनों को छोड़कर भाग गए पिकअप वाहन कमांक एमपी ४६ जी 0679 किमती 600000, पिकअप क्रमांक एमपी 46 जी 0704 किमती 600000 को चैक करते वाहनों में कुल 12 नग अवैध गोवंश केड़े क्रूरता पूर्वक भरे हुए पाए जिन्हें महाराष्ट्र तरफ पशु वध के लिए ले जाया जा रहा था जिन्हें विधिवत जप्त किया जाकर थाना पर अपराध पंजीबद किया जाकर जप्तशुदा पिकप व गोवंश के राजसात की कार्रवाई की जा रही है।
*विशेष भूमिकाः*-
थाना प्रभारी पुलिस थानानिवाली रामकृष्ण लौवंशी,स उ नि जीवन चांदोरे, स उ नि सुरेंद्र सिंह चौहान आरक्षक गणेश,आरक्षक मुकेश, आरक्षक कैलाश, आरक्षक भूरसिंह का सराहनीय योगदान रहा हैl


















Leave a Reply