सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️ ✍️
जगदलपुर प्रदेश की आम जनता की विभिन्न जन समस्याओ, मांगो को लेकर मुख्य मंत्री के नाम, बस्तर कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक संभाग से माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को कमिश्नर संभाग आयुक्त के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर ज्ञापन दिया गया। इसी तारतम में जगदलपुर में शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने संभाग आयुक्त (कमिश्नर )जगदलपुर बस्तर संभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ से मांग किया गया है कि प्रदेश में आज विभिन्न जन समस्याएं, मांगे व्याप्त है किंतु सरकार द्वारा उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। से आम जनता परेशान है। इसलिए इन मांगो ,जन समस्याओं पर ध्यान देते हुए तत्काल इन मांगों ,जन समस्याओं को पूरा करने का कष्ट करेंगे। प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए ।प्रदेश में महतारी वंदन योजना में सभी महिलाओं को लाभ दिया जाए।प्रदेश को टोल नाका मुक्त कर समस्त वाहनों का टोल टैक्स माफ किया जाए ।प्रदेश में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा, नौकरी में आवेदन निशुल्क किया जाए। प्रदेश में विद्यार्थियों हेतु लागू बस, रेल पास को कड़ाई से लागू किया जाए। प्रदेश में सैनिक स्कूल, उच्च शिक्षा पूर्णता निशुल्क किया जाए ।प्रदेश में किसानों के समस्त उपज पर एम एस पी लागू किया जाए ।प्रदेश में खाद, बीज एवं कीटनाशकों के दाम कम किए जाएं। प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ाई जाए प्रदेश में ।प्रारंभिक से लेकर स्नातक स्तर तक शिक्षा निशुल्क हो ।प्रदेश में समस्त दैनिक वेतन भोगी, प्रेरक, संविदा कर्मी, , मितानिन ,रसोईया ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य सभी दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करते हुए उनका मानदेय बढ़ाया जाए। प्रदेश के समस्त प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड ,खूबचंद बघेल कार्ड अनिवार्य रूप से लागू कर निशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जाए एवं समस्त टेस्ट निशुल्क किए जाएं। चिकित्सा माफिया पर रोक लगाई जाए ।प्रदेश में अनिवार्य शिक्षा नीति बनाकर हर बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करते हुए शिक्षा माफिया पर रोक लगाया जाए ।प्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाकर आम जनता को सरकार सस्ते दर पर रेट उपलब्ध काराय। रेत माफिया पर रोक लगाया जाए। प्रदेश में समस्त गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। हसदेव के जंगल में चल रहे अवैध कटाई पर रोक लगाया जाए। प्रदेश में समस्त भूमिहीन किसानों को कृषि हेतु, भूमिहीन गरीबों को आवासीय प्रयोजन हेतु निशुल्क भूमि उपलब्ध कराया जाए। प्रदेश के समस्त उद्योगों, खदानों एवं अन्य सभी प्रतिष्ठानों में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जाए एवं इन सभी जगह पर शासकीय नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। आगे ज्ञापन में शिव सैनिकों ने माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा है कि आम जनता की समस्याओं को देखते हुए उनकी मांगों को देखते हुए प्रदेश में तत्काल इंजन समस्याओं को दूर करते हुए मांगों को पूरा करने का कष्ट करेंगे अन्यथा शिवसेना पूरे प्रदेश के गांव गांव में इन मांगों को लेकर के जन आंदोलन प्रारंभ करेगी। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ,शिवसेना जगदलपुर जिला प्रमुख अरुण पांडे ,शिवसेना वरिष्ठ नेता सरगिम कवासी, अनीश निरेटी, रितेश कोराम, युवराज कोराम, युवराज जांगड़े, सनत कुमार, महेंद्र साहू , बाईसु पयम, टुडे मांडवी रमकु मांडवी, राजा ठाकुर ,नीरज पोरियमी आएतो पूर्णियामी ,बरको पोयम, पड़तल कोवासी एवं अन्य शिवसेना नेता उपस्थित थे।