न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
निरोगी जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगी
ओम योग सेवा संस्था श्री डूंगरगढ़ : डायरेक्टर कालवा
श्री डूंगरगढ़। देवनारायण कॉलोनी स्थित ओम योग सेवा संस्था के डायरेक्टर योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब उनकी योग संस्था समाज में निरोगी जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगी और योग को उनकी दैनिक दिनचर्या में शामिल करवाने का प्रयास करेगी। संस्था की चेयरमैन महिला योग शिक्षिका मंजू देवी ने संस्था के संवैधानिक उद्देश्यो के बारे में चर्चा करते हुए बताया। आम नागरिक की दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करवाना व योग के वास्तविक स्वरूप का प्रचार प्रसार करना। स्वस्थ, सुंदर और मजबूत समाज का निर्माण करना। महर्षि पतंजलि द्वारा प्रतिपादित अष्टांग योग के नियमों की पालना करवाना। योग और प्राक्रतिक चिकित्सा शिविरों तथा जन जागरूकता हेतू रैलियों का आयोजन करवाना। इस क्षेत्र के विशिष्ट सेवादारों का सम्मान करना। योग, एक्यूप्रेशर और प्राक्रतिक चिकित्सा थेरैपी द्वारा रोगियों की चिकित्सा करना। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतू सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करवाना। भविष्य में योग और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्रों का संचालन करना।