CBSE बॉर्ड की 10वी और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
CBSE बोर्ड हाई स्कूल और 12वीं की परीक्षा में सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद के छात्र छात्राओं का दबदबा कायम
12वी के आदर्श यादव और 10वी आदित्य पटेल ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया विद्यालय परिवार का मान
एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को मिठाइयां खिलाकर दी बधाईया
छात्र छात्राओं ने बेहतर अंक पाकर कहा कि सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को मिलती है बेहतर शिक्षा
संतकबीरनगर:– CBSE बोर्ड हाई स्कूल और बारहवीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया परीक्षा परिणाम घोषित होते हैं जहां छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे वहीं जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद का इस बार भी पूरे जनपद में दबदबा कायम रहा छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक पाकर जहां विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया वहीं छात्र छात्राओं के अभिभावक भी अपने बच्चों के बेहतर अंक पाने से खुशी से गदगद रहे। सूर्या सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल के छात्र आदित्य पटेल 96% अंक लाकर विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया वही 12वीं के छात्रा आदित्य यादव ने विद्यालय 91.4 अंक पाकर विद्यालय को टॉप किया तो वही रूपसी वर्मा विद्यालय के दूसरे पायदान पर कायम रहे टॉपर की सूची में रुविदा जफर तीसरे स्थान पर रहे विद्यालय में टॉप टेन की सूची में रहे सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ छात्र छात्राओं को फूल माला और मिठाई खिलाते हुए बधाई दी। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं में अपनी कड़ी मेहनत के बल पर मुकाम हासिल किया है रिजल्ट काफी सराहनीय है उन्होंने सफल हुए सभी छात्र छात्राओं को आगामी उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर है हाई स्कूल और 12वीं की परीक्षा में छात्र छात्राओं ने कड़ी मेहनत की थी उसी का नतीजा है कि बेहतर अंक पाकर छात्र-छात्राएं विद्यालय परिवार का नाम रोशन किए हैं उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके आगामी भविष्य की कामना की है।
न्यूज़ रिपोर्टर~राघवेन्द्र राय
संत कबीर नगर