Advertisement

टोडाभीम में अधूरा सड़क निर्माण: आमजन हो रहे परेशान ,जगह-जगह टूटी पड़ी सड़क

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम

 

टोडाभीम में अधूरा सड़क निर्माण: आमजन हो रहे परेशान ,जगह-जगह टूटी पड़ी सड़क

टोडाभीम में रंगलाल का पूरा से टोडाभीम के मुख्य चौराहे तक सड़क निर्माण का काम पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से करवा दिया गया है। लेकिन रंगलाल का पूरा से आगे चलने पर लगभग 800 मीटर क्षेत्र का काम अभी भी अधूरा पड़ा है। जिससे इन रास्तो से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हलाकी की विभाग की ओर से साफ सफाई और चौड़ाइकरण करा दिया गया है, लेकिन सड़क का निर्माण अभी तक भी नहीं किया गया है।

वही रंगलाल का पूरा की पुलिया से आगे की तरफ टोडाभीम साइड को जाने वाला रास्ता अभी भी 800 मीटर तक सड़क निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। जिस रास्ते में गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, जगह-जगह से सड़क मार्ग टूटा पड़ा है।

इनका ये कहना

मामले को लेकर AEN नरेश मीणा ने कहा है कि इस काम की स्वीकृति नहीं होने की चलते काम नहीं हो सका। मगर बचे हुए काम को जल्दी करवाया जाएगा।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!