रिर्पोटर विनय कुमार गिरी
गोरखपुर ,आज गिड़ा चौराहे पर कांग्रेस समर्थक के प्रवक्ता यूपी लेवल के नेताजी से मुलाकात की ,
स्थान गिड़ा मल मोबाइल सेंटर ,जिन्होंने गोरखपुर के चुनावी समर में बढ़चर के एनडीए प्रत्याशी काजल निषाद के जीतने का पूरा श्रेय दिया उनसे बातचीत करके पता चला कि आज की सबसे लोकप्रिय सांसद उभर कर सामने आने वाली काजल निषाद जो जनता के गरीबों के हित में कार्य करने के लिए रात दिन संघर्ष करते हुए लगी हुई है बहुत ही जुझार किस्म की नेता है जो गरीबों के हित के लिए उनके साथ के कंधा से कंधा मिला करके चल रही है एक पैर का एक्सीडेंट होते हुए भी रात दिन दौड़ लगा रही है और सभी लोगों से मिल रही है ऐसा लोकप्रिय सांसद लोकप्रिय काजल निषाद को आप लोग भारी से भारी मतों बीबी से विजई बनाएं इसी क्रम में माल मोबाइल सेंटर अन्य लोगों से बातचीत किया गया इसी क्रम में उपस्थित माल मोबाइल सेंटर के संचालक क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे धन्यवाद