Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के झांसी – ललितपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी पंडित अनुराग शर्मा के समर्थन में क्षेत्र में जाकर किया जनसंपर्क|

रिपोर्ट ललित नामदेव

 

दि 12/05/2024

जिला ललितपुर

जगह बानपुर

*मोदी सरकार की योजना हर वर्ग के व्यक्ति तक पहुंची*

*भारतीय जनता पार्टी के झांसी – ललितपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी पंडित अनुराग शर्मा के समर्थन में क्षेत्र में जाकर किया जनसंपर्क*

 

ललितपुर/बानपुर । भारतीय जनता पार्टी के झांसी – ललितपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी व सांसद पंडित अनुराग विश्वनाथ शर्मा के समर्थन में मंडल बानपुर के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के बानपुर,बिल्ला,खिरिया, अजनौरा,पाह,डगराना,ऊमरी, बूटी,कुआंगांव,दिदौरा,खाखरौन,खिरिया मिश्र,बरतला,चकौरा आदि में जाकर घर-घर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की चल रही योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया ।

मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही है हर एक योजना हर एक परिवार तक पहुंची है । भारतीय जनता पार्टी हमेशा से समाज के हर व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंचने का पक्षधर रही है ।

20 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कमल का बटन दबाकर पंडित अनुराग शर्मा व भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएं ।

इस जनसंपर्क में मंडल अध्यक्ष अरुण प्रकाश द्विवेदी , जिला पंचायत सदस्य आशीष रावत , देवेन्द्र कुमार गुप्ता दीनू , आंचल साहू , अनिल नायक , अंकित पांचाल , राजबहादुर परमार , संदीप दुबे मोनू बिरथरे , अवध बिहारी पटेरिया पाह , रामप्रताप सिंह परमार अजनौरा , भैयन झाँ , दीपक गौर , दिवस रावत , सचिन खटिक शुभम चौरसिया , सीपी राजा , रामकिशन यादव मुलायम राजा एवं बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी मंडल बानपुर के कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

*सत्यार्थ न्यूज़ से बानपुर संवाददाता ललित नागदेव की रिपोर्ट*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!