रिपोर्ट( रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में महापौर ने यमुनापार बारा विधानसभा में ब्यापारियों से किया जनसंपर्क
(जारी प्रयागराज) बुधवार को यमुनापार में प्रयागराज के महापौर उमेश चन्द्र ,गणेश केशरवानी ने 52 लोकसभा भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में बारा विधानसभा क्षेत्र के ,घूरपुर , गौहनिया ,जसरा,बारा, लोहगरा,शिव राजपुर, शंकरगढ़ , नारी बारी ,जारी बाजार समेत जगह ,जगह कस्बो में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता,एवं ब्यापारियों ने महापौर का स्वागत किया गया महापौर ने डोर टू डोर मिलकर लोगो से जन सवांद किया। इस दौरान यमुनानगर प्रयागराज ब्यापार मण्डल प्रभारी बबलू केशरवानी , कौंधियारा मण्डल अध्यक्ष शिव प्रसाद केशरवानी , अशोक केशरवानी , संतोष जायसवाल , मनोज केशरवानी, विनोद केशरवानी, आशीष केशरवानी , राजा राम सोनी, सालिकराम केसरवानी (बीडीसी,) रंजीत गुप्ता , अखिलेश केशरवानी, (बच्चा) ओम केशरी चेयरमैन, अतुल केशरवानी , नंद कुमार त्रिपाठी , राम कैलाश पांडेय , सतीश गुप्ता, दिनेश केशरवानी, संजय गुप्ता , भोला केशरवानी, नीलेश केशरवानी ,मनोज़ वर्मा , डब्लू केशरवानी,विकास गुप्ता , नीरज श्रीवास्तव , प्रांसु केसरवानी , शिवम पाण्डेय , राजकुमार अग्रहरि, रोहन केशरवानी ,विष्नु केशरवानी,समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।