अंकित तिवारी बलिया
बलिया में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक की कुछ दिन पहले हुई थी शादी, दूसरे का हुआ था छेका
बलिया: जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में बेरुआरबारी मार्ग पर रविवार की दोपहर बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार में सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को बांसडीह सीएचसी पंहुचाया। जहां उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मृतक से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। नगर पंचायत के पश्चिम टोला निवासी सूरज राजभर (25) पुत्र मुन्नीनाथ राजभर व गुड्डु राजभर (19) पुत्र सुरेंद्र राजभर किसी काम से बेरुआरबारी की तरफ जा रहे थे।
अचानक बाइक अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
बता दें कि बाइक सूरज चला रहा था। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में जाकर टकरा गई। जहां दोनों में से एक गुड्डु राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल सूरज को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सूरज की भी मौत हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग व मृतकों के स्वजन जिला अस्पताल पहुंच गए थे।
















Leave a Reply