Advertisement

ललितपुर : आर्ट्स एंड क्राफ्ट का अध्यापन अन्य विषयों से हटकर – उर्वशी साहू

www.satyarath.com

दिनांक 04/05/2024 

{जिला ललितपुर , जगह ललितपुर}

• आर्ट्स एंड क्राफ्ट का अध्यापन अन्य विषयों से हटकर – उर्वशी साहू

satyarath.com

• टीम मिशन बेटियाँ कई बर्षों से कर रही है निःशुक्ल आयोजन

बच्चों के साथ साथ शिक्षक भी सीख रहे है आर्ट एंड क्राफ्ट में कलात्मक कार्य।

 

ललितपुर । जो मनुष्य साहित्य, संगीत, कला, से वंचित होता है वह बिना पूंछ तथा बिना सींगों वाले साक्षात् पशु के समान है । वह बिना घास खाए जीवित रहता है यह पशुओं के लिए निःसंदेह सौभाग्य की बात है ।

आर्ट एंड क्राफ्ट आजकल लोगों की हॉबी के साथ साथ टाइम पास का भी सही विकल्प है। तरह तरह से अपनी क्रिएटिविटी को उभारने के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट से बेहतर कुछ भी नहीं ये कहना है टीम मिशन बेटियाँ की जिला संयोजिका एवम निर्देशिका श्रीमती उर्वशी साहू का उर्वशी जी बताती है कि इसके तहत आप किसी भी चीज के बेहतर कलाकारी का नमूना पेश कर सकते हैं। बेकार पड़ी चीजों से सुंदर डेकोरेटिव पीस बनाना, कागज और गत्ते के अलावा कपड़े से सुंदर वाल हेंगिंग और शोपीस बनाना इसी निःशुक्ल शिविर का हिस्सा है। टीम मिशन बेटियाँ संस्था द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट का निःशुल्क शिविर प्रतिबर्ष 25 से 30 दिन से तक आयोजित किया जाता है । प्रत्येक बर्ष की भांति इस बर्ष भी संस्था द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है एवम शिविर में बच्चों के साथ साथ शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया है । संस्था के झांसी मंडल संजोयक मो. मुनीर शिविर के बिषय में बताते हुए कहते है कि टीम मिशन बेटियाँ सदैव से बेटी हित कार्य करती रहती है एवम प्रत्येक बर्ष आर्ट एंड क्राफ्ट का निशुल्क शिविर का आयोजन करती है जिसमे नए नए विचारों के साथ प्रतिभागियों को कलात्मक रूप से निखारते है जिसमे अनेकों शिक्षक/शिक्षिकाएं पारंगत होकर अपने अपने विद्यालयों में बच्चों को सिखा कर अपने कलात्मक विचारों को आगे बढ़ने का कार्य करते है । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास गुप्ता “जीत” शिविर की जानकारी सांझा करते हुए बताते है कि टीम मिशन बेटियाँ आर्ट एंड क्राफ्ट के अलावा भी समय समय पर कला पर आधारित निःशुल्क शिविरों को आयोजित करती है । डॉ. जीत का कहना है कुछ और संस्थाएं भी अब आर्ट एंड क्राफ्ट के शिविरों को आयोजित करने का विचार करने लगी है जो कि एक सकारात्मक पहल है जिससे कलात्मक विचारों का प्रचार प्रसार हो सकेगा । टीम मिशन बेटियाँ के निःशुल्क शिविरि में बर्ष क्ले आर्ट , मिरर मोज़ैक , ग्लास आर्ट एवम नाइफ के उपयोग से पेंटिंग बनाने की कला से पारंगत होंगे प्रतिभागी । इस कैंप में अभिलाषा , अनुराधा मोदी , नीतू राज , अश्वनी वर्मा , वैभव जैन , डोली नायक एवम अन्य प्रतिभागी साथ ही प्रतिभागी बच्चों में संवृद्धि नायक , सिद्धि मोदी , श्रेया सोनी , मो. उज़ेर , वृद्धि नायक द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है ।

सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!