न्यूज़ चीफ रिपोर्टर रमाकांत झंवर श्री डूंगरगढ़ 2 मई
आड़सर बास में स्थित करणी माता मंदिर में श्री करणी कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा 5 मई को।
मई को सुबह 9 बजे राम मंदिर से करणी माता मंदिर तक कलश यात्रा के साथ शुरू होगी चार दिवसीय कथा
8 मई को पूर्ण होगी। कथा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी जिसमें कथा वाचन रविशंकर पारीक करेंगे। पुजारी गिरधारी ने बताया कि करणी भक्तों द्वारा आयोजन की तैयारियां की जा रही है!
बीकानेर- आडसर -बास स्थित करणी माता मन्दिर में होगा करणी कथा का आयोजन


















Leave a Reply