Advertisement

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में मैनपुरी पहुंचकर किया रोड ।

www.satyarath.com

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा , मैनपुरी उत्तर प्रदेश 

 

• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में मैनपुरी पहुंचकर किया रोड ।

satyarath.com

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की सुबह भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में मैनपुरी पहुंचकर रोड-शो किया । मुख्यमंत्री लोगों का अभिवादन स्वीकार कर जयवीर सिंह को जिताने की अपील की। आज के रोड शो में मुख्य आकर्षण उनके रोड-शो में साथ चल रहे 25 से ज्यादा बुलडोजर रहे। यह रोड-शो लगभग ढाई किलोमीटर का दूरी का रहा। जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता और मतदाताओं, महिलाओं की भीड़ उमड़ी। योगी आदित्यनाथ का रोड-शो छोटे क्रिश्चियन मैदान से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौराहे पर समाप्त हुआ।

satyarath.com

रोड-शो से से पूर्व भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। इस दौरान संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने शंख नाद और घंटा बजाकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री रथ पर सवार होकर रोड शो के लिए निकले योगी आदित्यनाथ के रथ के पीछे लगभग 25 बुलडोजर चल रहे थे। इस दौरान महिलाओं ने फूलो की बरसात की रोड शो में भाजपाई जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे।पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं इस दौरान में भरपूर उत्साह दिखाई दे रहा था।

satyarath.com

रोड-शो आर्य समाज मंदिर के पास भाजपा के केंद्रीय चुनावी कार्यालय से 11.45 पर शुरू हुआ। यह मेंन बाजार, संता बसंता चौराहा होकर शहर से महाराणा प्रताप चौराहे पर समाप्त हुआ। मैनपुरी में तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होना है। ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी अपने बड़े-बड़े नेताओं की जनसभाओं और रोड शो कराकर अपनी अपनी ताकत का प्रदर्शन कर जनता को अपने पछ में मतदान करने के लिए अपनी ताकत झोंक कर विजय श्री हासिल करने का भरपूर प्रयास कर रहे है।

योगी आदित्यनाथ के रोड-शो को लेकर शहर से निकलने वाले रूट पर सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है। पूरे शहर के रूट को डायवर्ट किया गया है। जिसकी जानकारी पहले ही प्रशासन ने लोगों को दे दी थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!