Advertisement

टोडाभीम – अवैध कनेक्शन के खिलाफ जलदाय विभाग की कार्रवाई=7 अवैध नल कनेक्शन को काटे ,उपभोक्ताओं पर होगी सख्त कार्रवाई

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम

अवैध कनेक्शन के खिलाफ जलदाय विभाग की कार्रवाई=7 अवैध नल कनेक्शन को काटे ,उपभोक्ताओं पर होगी सख्त कार्रवाई

टोडाभीम उपखंड मुख्यालय पर स्थित जलदाय विभाग कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कनेक्शन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज कनिष्ठ अभियंता उदय शंकर मीणा व उनकी टीम द्वारा सुबह के समय क्षेत्र में निकले और कनेक्शन की जांच की।

7 अवैध कनेक्शन को हटाया

कनिष्ठ अभियंता उदय शंकर मीणा ने बताया कि लगातार जलदाय विभाग द्वारा इस तरीके की कार्रवाई अब प्रतिदिन प्रतिदिन की जाएगी । उन्होंने बताया कि आज सुबह में और मेरी टीम क्षेत्र में निकले और हमने नाहरखोहरा रोड पर हो रहे 7 अवैध नल कनेक्शन को काटने की कार्रवाई की है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!