रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
स्थान * नामांकन केंद्र दबरई फिरोजाबाद
भाजपा प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह नामांकन दाखिल किया **
फिरोजाबाद के प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह ने माननीय विधायक मनीष असीजा और पदाधिकारियों के साथ नामांकन दाखिल किया,
पूछने पर विष्वदीप सिंह ने बताया मुझे गर्व है ,विश्व के सबसे बड़े दल भाजपा ने मुझे प्रत्याशी चुना है, हमारा किसी से मुकाबला नहीं है, ना कोई टक्कर है, पिछली बार जब सपा बसपा एक था तब भी भाजपा ने बड़े अंतर से हराया था,इस बार तो वह अलग अलग है, मोदी जी कार्य क्षमता दुनिया देख चुकी है,
मैं जीत बाद सभी जिले गणमान्य,वरिष्ठ एवं कनिष्ठ लोगो के मार्गदर्शन तथा निर्देशन में शिक्षा, स्वास्थ्य, उधोग , विकास पर कार्य करूंगा
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद