Advertisement

कामदा एकादशी, व्रत कल 19 अप्रैल शुक्रवार को किया जायेगा।

www. Satyarath.com

कामदा एकादशी : कामदा एकादशी व्रत कल 19 अप्रैल शुक्रवार को किया जायेगा।

www. Satyarath.comअगर आपके जीवन में कोई कठिनाई आ रही हो,या आप उन्नति करना चाहते हैं,लेकिन परिश्रम मुताबिक फल की प्राप्ति नहीं हो रही होती है तो,आप एकादशी व्रत का पालन एवं अनुष्ठान करें।आपका कल्याण होगा।लेकिन अनुष्ठान अपने पुरोहित या योग्य पंडित की देखरेख एवं पूर्ण जानकारी प्राप्त कर के ही करें।कामदा एकादशी व्रत कल 19 अप्रैल शुक्रवार को किया जायेगा।

 

भगवान विष्णु को सुख-समृद्धि का देवता माना जाता है। उनकी आराधना करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर होते हैं। www. Satyarath.com

1. मान्यता है कि अगर विष्णु जी को शंख में जल भरकर स्नान कराया जाए तो विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं।

2. विष्णु जी को केसर का तिलक लगाने से भाग्य मजबूत होगा।

3. दूध से विष्णु भगवान का अभिषेक मानसिक तनाव और परेशानियां कम करता है। 

4. आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए विष्णु भगवान को खीर का भोग लगाना चाहिए।

5. जिन लोगों की शादी में अड़चनें आ रही है उन्हें विष्णु जी की पूजा करते समय दो तुलसी दल चढ़ाना चाहिए। इसमें चंदन जरूर लगाएं।

6. सुख-समृद्धि पाने के लिए तुलसी जी को लाल रंग की चुनरी व भगवान शालीग्राम को पीले रंग की चुनरी चढ़ायें। 

7. अगर आपके किसी काम में अड़चनें आ रही हैं तो इसे दूर करने के लिए विष्णु जी को एक पानी वाला नारियल और पाँच बादाम चढ़ाएं।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

Mon.9670089541.

महराजगंज 18/04/024

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!