जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जनपद -जौनपुर
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी राशन की दुकानों पर आने वाले उपभोक्ताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है
इसी कड़ी में नगर स्थित शाप नम्बर 70 मियांपुर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदान हेतु लोगों को प्रेरित किया गया तथा उन्हें मतदान करने की शपथ भी दिलाई गयी।
लोगों से अपील की गयी कि महिला, पुरुष, तृतीय लिंग, युवा व दिव्यांग सभी वोटर अपना वोट अवश्य करें, साथ ही अपने परिवार के अन्य वोटर जो दूसरे शहरों में रह रहे हैं उन्हें भी 25 मई को मतदान करने के लिए ज़रुर बुलाये।
जनपद के समस्त कोटेदारों को निर्देशित किया गया है कि अपनी दुकान पर मतदाता जागरूकता बैनर लगाए तथा राशन कार्ड धारी परिवार के सदस्यों को प्रेरित करते हुए उन्हें निर्वाचन से संबंधित जानकारी से अवगत कराया जाये।
मज़बूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना आवश्यक है। जनपद के सभी मतदाताओं का कर्तव्य है कि 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहने पाए।


















Leave a Reply