Advertisement

महवा-स्वीप टीम द्वारा सतरंगी सप्ताह के तहत मोटरसाइकिल रैली का किया गया आयोजन

http://satyarath.com

https://satyarath.com

महवा-स्वीप टीम द्वारा सतरंगी सप्ताह के तहत मोटरसाइकिल रैली का किया गया आयोजन

ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

महवा विधानसभा क्षेत्र में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावो के मतदान में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर महुवा के भरतपुर रोड पर स्वीप टीम द्वारा ए.आर.ओ. लाखनसिंह गुर्जर के निर्देशन में सतरंगी सप्ताह के तहत -कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय हित में मतदान करेंगे- नामक थीम पर विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसे स्वीप की नोडल अधिकारी-अनीता मीना,सीबीईओ-शिवदयाल मीना, अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इसी क्रम में स्वीप कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने बताया कि रैली महवा उपखंड मुख्यालय के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय से भरतपुर रोड बाईपास होते हुए केंद्रीय बस स्टैंड महवा पहुँची जहाँ मौजूद मतदाताओं से संवाद कर उन्हें कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में मतदान करने की शपथ दिलाई गई रंगोली बनाई गई इस दौरान कला जत्था के कलाकारों द्वारा निम्न मतदान प्रतिशत वाले बूथो जिनमें रौतहडिया,पाली में मतदाता जागरूकता वाले गीतों के माध्यम से 19 अप्रैल को मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने का आह्वान किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी,देवीलाल प्रजापत,अजय बंसल,राजेश मीना,जितेंद्र पोसवाल,अरुण सिंह,यतेश रावत,महुवा प्रेसक्लब अध्यक्ष गौपुत्र अवधेश अवस्थी,अनुज पाराशर,रोहिताश शर्मा,अनीता अवस्थी,सीता अग्रवाल,नन्दलाल नापित,हरिराम योगी,राजेश शर्मा, मुकेशगुर्जर,हरेंद्रसिंह,रामसिंह,अमरसिंह,योगेंद्र,शिम्भूदयाल,रमेश मीना सहित कर्मचारी व आम मतदाता उपस्थित रहे साथ ही जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर महेश आचार्य के द्वारा स्वीप टीम की बैठक में सतरंगी सप्ताह को और प्रभावी बनाने पर चर्चा कर निर्देशित किया

ADVERTISEMENT

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!