Advertisement

बलिया में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 71 एटीएम कार्ड बरामद

http://satyarath.com/

अंकित तिवारी बलिया

बलिया में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 71 एटीएम कार्ड बरामद

 

बलिया : बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रेलवे माल गोदाम के पास से कार सवार दो आरोपी गिरफ्तार किया हैं। उनके कब्जे से 71 एटीएम कार्ड, दो स्वाईप मशीन, चिपनुमा डिवाइस, तमंचा और चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दो घटनाओं का खुलासा भी किया है। पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि व धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट में पाबंद कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास से कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम शंकर राय निवासी समसुद्दीनपुर थाना रिविलगंज जनपद सारन (छपरा) बिहार, सुनील शाह निवासी कुशीहरपुर रमडी थाना कांटी जिला मुजफ्फरपुर बिहार बताया।

आरोपियों से 71 एटीएम कार्ड, दो स्वाइप मशीन (पीओएस) मशीन, एक चिपनुमा डिवाइस, दो मोबाइल, तमंचा, कारतूस, चाकू, 5000 नगद, बिना नंबर की लग्जरी कार, चार नंबर प्लेट तीन कूटरचित आधार कार्ड बरामद हुए। आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह है। बुजुर्गों एवं महिलाओं को आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। सहायता करने के नाम पर कार्ड बदलकर उन्हें दूसरा एटीएम देकर उनके खाते का पैसा इन्हीं स्वाइप मशीन की सहायता से निकाल लेते हैं। एटीएम कार्डों से खरीदारी भी करते हैं। कार भी ठगी के रुपयों से खरीदी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. शंकर राय पुत्र स्व. राजेन्द्र यादव निवासी समसुद्दीनपुर थाना रिविलगंज जनपद सारन (छपरा) बिहार।
2. सुनील शाह पुत्र स्व. कामेश्वर शाह निवासी कुशीहरपुर रमडी थाना कांटी जिला मुजफ्फरपुर बिहार।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!