हमेशा रक्तदान के लिए आगे रहने वाले समाजसेवी राघब चंद्र नाथ ने किया उनका इस साल का पहला रक्तदान।
राघब हमेशा से ही रक्तदान के लिए प्रस्तुत रहते है। वे हर तीन àमहीने बाद बाद रक्तदान करते आ रहे है। और यह रक्तदान उनके वर्स 2024 का पहला रक्तदान है। राघब का कहना है कि रक्तदान से बड़ा दान और कुछ नही है, तभी तो रक्तदान को महादान कहा जाता है। और जिस दान से किसी को जीवन दान मिले भला उससे बड़ा दान क्या ही हो सकता है। अगर हमारे रक्त दान से किसी के परिवारजन के चेहरे पे मुस्कान लाई जा सके तो इससे बड़ा पुण्य का काम और क्या ही हो सकता है। इस बात को स्मरण करते हुए राघब हमेशा रक्त दान के लिए प्रस्तुत रहते है। चाहें कोई भी जगह ही न हो वे रक्तदान करना नही छोड़ते।
ब्यूरो चीफ पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज